Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

Will India and Pakistan ever play cricket again after the Pahalgam terror attack Read BCCI response

Will India and Pakistan ever play cricket again after the Pahalgam terror attack Read BCCI response पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के साथ अब कभी क्रिकेट खेलेगा या नहीं? BCCI का जवाब पढ़िए

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान चुका है. भारत ने आतंकी देश के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. बुधवार (23 अप्रैल, 2025) को प्रधानमंत्री आवास पर हुई सीसीएस बैठक में कई निर्णय लिए गए, जिनमें सिंधु जल समझौते पर रोक और पाकिस्तानियों को वीजा देना बंद करने जैसे फैसले शामिल हैं.

अब बीसीसीआई की तरफ से भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मैच खेला जाएगा या नहीं इसपर भी बड़ा बयान आ गया है. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस आतंकी घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि हम पीड़ितों के साथ हैं और इसकी निंदा करते हैं.

जब उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच भविष्य में क्रिकेट खेला जाए या नहीं? यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमारी सरकार जो कहेगी, हम करेंगे. हम सरकार के रुख के कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं और हम आगे भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे. जब आईसीसी इवेंट की बात आती है तो हम आईसीसी की भागीदारी के कारण खेलते हैं.

कब खेला गया था भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मैच

दोनों टीमों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय ल‍िम‍िटेड ओवर्स (50 ओवर्स) की सीरीज 2012-13 में खेली थी, तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. पाकिस्तानी टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेलने आई थी.

पाकिस्तान ने बुलाई बैठक

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उच्च स्तरीय सीसीएस बैठक की अध्यक्षता करने के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई. यह बैठक गुरुवार को 24 अप्रैल को होनी है.

यह घोषणा पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई है, जिसमें उन्होंने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा चर्चा का मुख्य विषय होगी. उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री मोहम्मद शाहबाज शरीफ ने आज शाम को भारत सरकार के बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए गुरुवार सुबह 24 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है.”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *