Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

Sunrisers Hyderabad team hotel fire broke out players were staying IPL 2025

Sunrisers Hyderabad team hotel fire broke out players were staying IPL 2025 SRH Hotel Fire: सनराइजर्स हैदराबाद के होटल में लगी आग, IPL 2025 के बीच बड़ा हादसा! जानें पूरा मामला

IPL 2025 Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 में अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से 17 अप्रैल को है. इस बीच एक हैरान करने वाली खबर आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के टीम होटल में सोमवार सुबह आग गई. हालांकि अहम बात यह है कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हैदराबाद के बंजारा हिल्स में रुके हुए हैं. एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक यहां के पार्क हयात होटल के एक फ्लोर पर आग लग गई. हालांकि मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई. इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग की वजह से होटल और उसके आसपास के एरिया में धुआँ फैल गया.  

खिलाड़ियों को दूसरे होटल में किया गया शिफ्ट –

एक रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों को दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया. आग लगने के बाद होटल के अंदर मौजूद लोग बाहर की तरफ दौड़कर आ गए थे. अहम बात यह रही कि फायरब्रिगेड के पहुंचने के बाद मामले को संभाल लिया गया.

सनराइजर्स हैदराबाद का इस सीजन में ऐसा रहा है प्रदर्शन –

हैदराबाद का इस सीजन में अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. टीम ने 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है. वहीं 4 मैचों में हार का सामना किया है. हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स को हराया था. वहीं लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता और गुजरात के खिलाफ हार का सामना किया था. हालांकि ने टीम ने पिछले मैच में शानदार कमबैक किया. उसने पंजाब किंग्स को हराया. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने सेंचुरी लगाई.

यह भी पढ़ें : LSG vs CSK Pitch Report: इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, जानिए कैसा है लखनऊ के इस ग्राउंड का IPL रिकॉर्ड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *