Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

SRH vs MI IPL 2025 No Fireworks Cheerleaders Homage to Victims Pahalgam Terror Attack

SRH vs MI IPL 2025 No Fireworks Cheerleaders Homage to Victims Pahalgam Terror Attack पहलगाम आतंकी हमले को लेकर IPL का बड़ा फैसला, हैदराबाद और मुंबई के मैच में सबकुछ बंद

Pahalgam Terror Attack, SRH vs MI, IPL 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में अब तक 26 मासूमों की मौत हो चुकी है. इस आतंकी हमले से पूरा देश में गम का माहौल है. इसे देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग ने बड़ा फैसला लिया है.

आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच है. पहलगाम आंतकी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए हैदराबाद और मुंबई के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे. साथ ही इस मैच में चीयरलीडर्स भी डांस नहीं करेंगे और न ही किसी तरह की आतिशबाजी की जाएगी.

इस आतंकी हमले से प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मैच से पहले एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा. खिलाड़ियों के अलावा अंपायर्स भी बाजू पर काली पट्टी बाधेंगे. इस आतंकी हमले से पूरे देश में गम का माहौल है. ऐसे में आईपीएल में भी किसी तरह की कोई खुशी नहीं मनाई जाएगी. 

इस आंतकी हमले को लेकर क्रिकेटरों में भी गुस्सा है. विराट कोहली, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने आतंकी हमले से प्रभावित लोगों के प्रति शोक जताया है. 

सिराज ने कहा, “पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी पढ़ा. धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से बुराई है. कोई कारण, कोई विश्वास, कोई विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को सही नहीं ठहरा सकती. ये कैसी लड़ाई है. जहाँ इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं.”

शमी ने कहा, “पर्यटक आतंक नहीं, बल्कि सुंदरता और शांति खोजने आते हैं. पहलगाम में हुआ हमला दिल दहला देने वाला और अमानवीय है. हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ दुख और एकजुटता में खड़े हैं.”

विराट कोहली ने कहा, “पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. उन सभी परिवारों को शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई. इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिले.” 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *