Sai Sudarshan Orange Cap Surpass Nicholas Pooran: IPL 2025 की ऑरेंज कैप की दौड़ में उथल-पुथल मची हुई है. अब गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन एक बार फिर ऑरेंज कैप के हकदार बन गए हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 52 रन की पारी खेल यह मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल कोलकाता-गुजरात मैच से पूर्व सुदर्शन ने 365 रन बना लिए थे. KKR के खिलाफ मैच में 4 रन बनाते ही वो आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में निकोलस पूरन से आगे निकल गए थे.
साई सुदर्शन ने KKR के खिलाफ मैच में 36 गेंद में 52 रन की पारी खेली, जिससे मौजूदा सीजन में उनके कुल रन 417 हो गए हैं. वो इस मामले में निकोलस पूरन से 49 रन आगे निकल गए हैं. सुदर्शन ना केवल 52 के शानदार औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी 152 से अधिक है. सुदर्शन की लाजवाब फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अब तक 8 पारियों में पांच बार फिफ्टी लगा चुके हैं.
- साई सुदर्शन (GT) – 417 रन
- निकोलस पूरन (LSG) – 368 रन
- सूर्यकुमार यादव (MI) – 333 रन
अपडेट जारी है…
Leave a Reply