Ravichandran Ashwin Controversy: आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चर्चा में आ गए हैं. अश्विन अपने प्रदर्शन को लेकर नहीं, बल्कि अपने यूट्यूब चैनल को लेकर सुर्खियों में हैं. वह अपने चैनल की वजह से विवादों में फंस गए हैं. अब उन्होंने एक बड़ा फैसला ले डाला है.
बता दें कि अब से अश्विन के यूट्यूब चैनल पर आईपीएल 2025 को लेकर कोई बात नहीं होगी. साथ ही अश्विन के चैनल पर चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर भी चर्चा नहीं की जाएगी. अश्विन पहले अपनी टीम के मैच प्रीव्यू और एनालिटिकल वीडियो करते थे.
चैनल के एडमिन ने जारी किया बयान
सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बीच अश्विन के यूट्यूब चैनल ने आधिकारिक बयान जारी किया. बयान में कहा गया, “पिछले हफ्ते इस चैनल पर हुई चर्चा के बाद हमने ये फैसला लिया है कि आगे हम चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों का प्रिव्यू, रिव्यू और बाकी कवरेज नहीं करेंगे. हमारे चैनल पर जो भी मेहमान अपनी राय रखते हैं वो अश्विन की निजी राय नहीं होती है. हम इस मंच की विश्वसनीयता और उद्देश्य को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
जानें क्यों गरमाया विवाद?
अश्विन के चैनल को लेकर विवाद दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद हुआ है. इस मैच के रिव्यू शो में चैनल पर आए गेस्ट ने कहा था कि चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में नूर अहमद की जगह नहीं बनती है. टीम में पहले से दो सीनियर स्पिनर मौजूद हैं. नूर की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज को बढ़ाया जाना चाहिए. फिर क्या, चेन्नई के फैंस और कुछ क्रिकेट फैंस को यह बात पसंद नहीं आई. फैंस ने अश्विन के चैनल और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. बता दें कि नूर अहमद अभी तक आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके ही पास अभी पर्पल कैप है.
Leave a Reply