Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

KKR vs RCB IPL 2025 1st match Ticket booking start price Know How to buy tickets Kolkata

KKR vs RCB IPL 2025 1st match Ticket booking start price Know How to buy tickets Kolkata KKR vs RCB IPL 2025 Ticket: कोलकाता-बेंगलुरु के बीच सीजन का पहला मैच, जानें कैसे और कितने में खरीद सकेंगे टिकट

IPL 2025 1st match ticket booking: आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है. सीजन का पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई हैं. फैंस ऑनलाइन और ऑफलाइन कोलकाता-बेंगलुरु मैच की टिकट खरीद सकते हैं. आरसीबी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके टिकट को लेकर जानकारी भी शेयर की है. केकेआर और आरसीबी के मैच की सबसे सस्ती टिकट 900 रुपए की है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले की टिकट का दाम 900 रुपए से शुरू है, जो कि 15000 रुपए तक जाता है. बुक माय शॉ पर टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. इसके मुताबिक 900 रुपए की टिकट के लिए एच 1 और जी 1 ब्लॉक में सीट मिलेगी. वहीं इसके बाद 2000, 3500, 5000 और 6000 रुपए की टिकट्स हैं. अगर आप और ज्यादा बेहतर जगह बैठकर मैच देखना चाहते हैं तो 10000 या फिर 15000 रुपए की टिकट खरीद सकते हैं.

केकेआर और आरसीबी के मैच की ऑनलाइन कैसे खरीदें टिकट –

  • आपको सबसे पहले आईपीएल की टिकटिंग वेबसाइट पर विजिट करना है.
  • यहां आपको अकाउंट बनाना होगा.
  • इसके बाद मैच का सिलेक्शन कर लीजिए.
  • सीट की कैटेगरी मिलेगी. यहां सीट चुन लीजिए.
  • इसके बाद पेमेंट का प्रॉसेस पूरा करके टिकट ले लीजिए.
  • आपको टिकट ईमेल या फिर एसएमएस के जरिए मिल जाएगी.

ऑफलाइन कैसे खरीदें टिकट –

  • आपको कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम जाना होगा.
  • यहां ऑथराइज्ड टिकट काउंटर मिलेगा.
  • आप यहां ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट करके टिकट खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2025: आईपीएल में अंपायरिंग करेगा विराट कोहली का दोस्त! जानें कैसे बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *