Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

IPL 2025 RCB full schedule trophy chance Virat Kohli Rajat Patidar new captain first match against kkr

IPL 2025 RCB full schedule trophy chance Virat Kohli Rajat Patidar new captain first match against kkr IPL 2025 RCB: आरसीबी को खिताब दिला सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल

RCB Schedule IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. आरसीबी इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम ने रजत पाटीदार को जिम्मेदारी सौंपी है. पाटीदार कई मौकों पर शानदार बैटिंग कर चुके हैं. अब वे टीम को खिताब भी दिला सकते हैं. अगर आरसीबी के शेड्यूल को देखें तो टीम का आखिरी लीग मैच भी केकेआर से ही होगा.

आरसीबी की टीम अभी तक एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी नहीं उठा सकी है. लेकिन इस बार टीम खिताब मुकाबले तक पहुंच सकती है. पाटीदार, कोहली और लिविंगस्टन आरसीबी को खिताब जिता सकते हैं. ये तीन ही खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. अहम बात यह है कि कोहली फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी जड़ा था.

कोहली ने पिछले सीजन में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने आईपीएल 2024 के 15 मैचों में 741 रन बनाए थे. कोहली ने इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे. इस दौरान नाबाद 113 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था. पाटीदार की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन के 15 मैचों में 395 रन बनाए थे.

आरसीबी का आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल –

  1. आरसीबी बनाम कोलकाता, 22 मार्च, कोलकाता
  2. आरसीबी बनाम सीएसके, 28 मार्च, चेन्नई
  3. आरसीबी बनाम गुजरात, 2 अप्रैल, बेंगलुरु
  4. आरसीबी बनाम मुंबई, 7 अप्रैल, मुंबई
  5. आरसीबी बनाम दिल्ली, 10 अप्रैल, बेंगलुरु
  6. आरसीबी बनाम राजस्थान, 13 अप्रैल, जयपुर
  7. आरसीबी बनाम पंजाब, 18 अप्रैल, बेंगलुरु
  8. आरसीबी बनाम पंजाब, 20 अप्रैल, चंडीगढ़
  9. आरसीबी बनाम राजस्थान, 24 अप्रैल, बेंगलुरु
  10. आरसीबी बनाम दिल्ली, 27 अप्रैल, दिल्ली
  11. आरसीबी बनाम सीएसके, 3 मई, बेंगलुरु
  12. आरसीबी बनाम लखनऊ, 9 मई, लखनऊ
  13. आरसीबी बनाम हैदराबाद, 13 मई, बेंगलुरु
  14. आरसीबी बनाम कोलकाता, 17 मई, बेंगलुरु

यह भी पढ़ें : BCCI Central Contract: रोहित-कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को होने वाला है भारी नुकसान, जानें क्या है पूरा मामला

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *