
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 103 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर ने 10.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.

चेन्नई को हार के बाद पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान हो गया. वह अभी पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. चेन्नई ने छह मैच खेले हैं और पांच में हार का सामना किया है.

केकेआर को पॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ है. वह छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. कोलकाता के पास 6 पॉइंट्स हैं.

केकेआर ने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले हैं. इस दौरान 3 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है.

चेन्नई ने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच जीता है. उसके पास सिर्फ 2 पॉइंट्स हैं और नेट रन रेट -1.554 है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में मैच खेला. हालांकि फिर भी वही जीत नहीं सकी.
Published at : 11 Apr 2025 11:23 PM (IST)
Leave a Reply