PBKS vs CSK Prediction Today: IPL 2025 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टक्कर होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार आज यानी 8 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और महाराजा यदावेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) पर नजर डालें तो पंजाब अभी तीन में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे पायदान पर है, वहीं चेन्नई चार मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी है और टेबल में अभी 9वें स्थान पर है. तो आइए जान लेते हैं कि पंजाब चेन्नई मैच के लिए पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है, कौन जीत सकता है और दोनों कि प्लेइंग इलेवन कैसी दिख सकती है.
पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर में IPL 2025 का पहला मैच खेला गया तब उसमें राजस्थान रॉयल्स ने 205 रन बना डाले थे. अब तक यहां खेले गए 6 आईपीएल मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 74 रन है. यहां पहले बैटिंग और चेज करने वाली टीम, तीन-तीन बार विजयी रही हैं. मुल्लांपुर की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार रह सकती है और आज चेन्नई-पंजाब मैच में दूसरी पारी में गेंदबाजों को माफी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
मैच प्रिडिक्शन
IPL इतिहास में अब तक पंजाब सुपर किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 30 मैच खेले गए हैं. इनमें से 16 बार CSK और 14 बार पंजाब ने बाजी मारी है. यह गजब का आंकड़ा है कि अक्टूबर 2021 से लेकर अब तक पंजाब-चेन्नई के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से पांच बार पंजाब की टीम विजयी रही है. हालांकि दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत को चेन्नई ने जीता था. मुल्लां पुर में आज पंजाब और चेन्नई पहली बार भिड़ने जा रहे हैं.
CSK कि संभावित प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 के बीच BCCI ने त्रिकोणीय सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
Leave a Reply