Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

IPL 2025 Kolkata Knight Riders defeat by Gujarat Titans three big reasons Ajinkya Rahane change position of opener

IPL 2025 Kolkata Knight Riders defeat by Gujarat Titans three big reasons Ajinkya Rahane change position of opener IPL 2025: क्यों डिफेंडिंग चैंपियन KKR जीत को तरस रही, जानें शर्मनाक प्रदर्शन के 3 बड़े कारण

KKR Defeat Big Reasons: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार 21 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 39 वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में जीटी ने केकेआर को 39 रनों से हरा दिया. केकेआर की इस सीजन में ये पांचवीं हार है. इस हार के बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही केकेआर प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. केकेआर इस सीजन में अब तक आठ में से केवल तीन ही मुकाबले जीती है. गुजरात के खिलाफ कोलकाता की हार के वो कौन से बड़े कारण हैं, आइए जानते हैं.

  • कोलकाता नाइट राइडर्स की पांचवीं हार ने उनके फैंस का उत्साह कम कर दिया है. कोलकाता की गुजरात के खिलाफ हार का एक बड़ा कारण बार-बार ओपनिंग कर रहे खिलाड़ी को बदलना है. केकेआर की तरफ से सुनील नरेन के साथ कभी रहमानुल्लाह गुरबाज़ ओपनिंग करने नजर आते हैं तो कभी मोइन अली से पारी की शुरुआत कराई जा रही है. बार-बार ओपनर्स का बदलना भी बल्लेबाजी के तालमेल को बिगाड़ देता है.
  • केकेआर ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी के मिडिल ऑर्डर में भी कई एक्सपेरिमेंट किए हैं. कोलकाता की तरफ से चौथे नंबर कभी वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे हैं तो कभी इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अंगकृष रघुवंशी को मौका दिया गया है.
  • केकेआर इस सीजन अपने खिलाड़ियों की बल्लेबाजी की जगह लगातार बदल रही है. बीते दिन सोमवार को गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में अंगकृष रघुवंशी चौथे नंबर की जगह नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. इस मैच में रघुवंशी ने 13 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए. वहीं चौथे नंबर पर खेलने आए वेंकटेश अय्यर 19 गेंदों में 14 रनों ही बना सके. वहीं मोइन अली को पिछले मुकाबलों में ओपनिंग कराने के बाद बीते दिन खेल गए मैच में आठवें नंबर पर जगह मिली.

केकेआर की हार का बड़ा कारण

केकेआर की बल्लेबाजी में लगातार हो रहे इस बदलाव से टीम के स्कोर पर फर्क पड़ता साफ नजर आ रहा है. बार-बार खिलाड़ियों के बल्लेबाजी के क्रम को बदलने से खिलाड़ी में आत्मविश्वास की कमी होती है. उसका ध्यान टीम को जिताने की बजाय अपनी जगह बनाने पर चला जाता है.

यह भी पढ़ें

CSK Playoff Scenario: 8 मैचों में 6 हार, अब कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है चेन्नई सुपर किंग्स; आसान भाषा में जानें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *