Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

csk vs dc score first innings chennai super kings needs 184 runs to win kl rahul ms dhoni chennai super kings vs delhi capitals ipl 2025

csk vs dc score first innings chennai super kings needs 184 runs to win kl rahul ms dhoni chennai super kings vs delhi capitals ipl 2025 केएल राहुल की दमदार फिफ्टी, फिर भी डेथ ओवरों में निकला दिल्ली का दम; CSK को 184 का लक्ष्य

CSK vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 183 रन बना लिए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में केएल राहुल ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिनके बल्ले से 51 गेंद में 77 रनों की पारी निकली. दिल्ली के ओपनिंग बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क फिर से फेल हुए, लेकिन अभिषेक पोरेल ने 33 रनों की पारी खेलते हुए कई दमदार शॉट लगाए. दिल्ली कैपिटल्स लगातार 2 जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि चेन्नई लगातार दो हार झेल चुकी है.

चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क खाता तक नहीं खोल पाए. केएल राहुल और अभिषेक पोरेल, CSK के गेंदबाजों पर जमकर बरसे, उनके बीच 54 रनों की साझेदारी हुई. पोरेल ने 20 गेंद में 33 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. कप्तान अक्षर पटेल क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन 21 रन बनाकर आउट हो गए.

केएल राहुल की फिफ्टी, फिर भी दिल्ली का निकला दम

केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत की. वो आखिरी ओवर तक क्रीज पर डटे रहे और 51 गेंद में 77 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी अर्धशतकीय पारी के बावजूद दिल्ली की टीम डेथ ओवरों में संघर्ष करती दिखी.

एक समय दिल्ली की टीम ने 15 ओवरों में 138 रन बना लिए थे. चूंकि केएल राहुल सेट हो चुके थे, इसलिए दिल्ली के लिए 200 रनों का स्कोर पूरी तरह संभव नजर आ रहा था. मगर आखिरी 5 ओवरों में दिल्ली की टीम सिर्फ 45 रन बना पाई और 3 बड़े विकेट भी गंवाए. आखिरी पांच में से सिर्फ एक ओवर ऐसा रहा जिसमें दिल्ली के बल्लेबाज 10 या उससे ज्यादा रन बना पाए.

CSK की बॉलिंग यूनिट की बात करें तो खलील अहमद सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने 2 विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा, नूर अहमद और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया. नूर अहमद अब भी पर्पल कैप के होल्डर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

अभी तक कुंवारे हैं IPL टीमों के ये कप्तान, शुभमन गिल समेत इन खिलाड़ियों को नहीं मिला लाइफ-पार्टनर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *