Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

csk player ms dhoni sixes in net practice chennai super kings camp ahead ipl 2025 video goes viral

csk player ms dhoni sixes in net practice chennai super kings camp ahead ipl 2025 video goes viral एमएस धोनी का ये रुप देख डर जाएंगी सभी टीमें, IPL 2025 से पहले की छक्के-चौकों की बरसात; वीडियो वायरल

MS Dhoni Practice ahead IPL 2025: आईपीएल के 18वें संस्करण को शुरू होने में अब 1 हफ्ते का समय बचा है, सभी टीमें नेट पर जमकर पसीना बहा रही है. चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल एमएस धोनी ने भी नेट पर अभ्यास शुरू कर दिया है. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो बताने के लिए काफी है कि इस बार भी उनके बल्ले से तूफानी छक्कों की बरसात होने वाली है. 

एमएस धोनी पिछले सीजन अंतिम ओवरों की कुछ गेंदें ही खेल रहे थे, लेकिन उसमे भी उनका बल्ला आग उगल रहा था और छक्के चौकों की बरसात हो रही थी. 43 साल के एमएस धोनी इस बार भी उसी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में उनका बल्ले और गेंद का कनेक्शन लाजवाब है. आप आवाज से अंदाजा लगा सकते हो कि गेंद बल्ले के बीचो-बीच लगी. सीएसके फैंस को इस वीडियो को देखने के बाद काफी खुश हैं.

क्या IPL 2025 के बाद सन्यास लेंगे एमएस धोनी?

धोनी ने पिछले सीजन कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के बाद धोनी आईपीएल से सन्यास ले सकते हैं. हालांकि फैंस चाहते हैं कि वह कुछ साल और खेलें लेकिन 43 साल के धोनी फिटनेस और इंजरी के चलते सन्यास ले सकते हैं. धोनी 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं.

एमएस धोनी आईपीएल करियर

अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल ख़िताब जिता चुके एमएस धोनी ने आईपीएल में कुल 264 मार्च खेले हैं. इसमें उनके नाम 5243 रन हैं. आईपीएल में धोनी ने 24 अर्धशतक जड़े हैं. वह पहले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं. 2016 और 2017 सीजन में वह पुणे के लिए खेले थे, जब चेन्नई सुपर किंग्स पर प्रतिबंध लगा था.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *