Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

bcci fined sanju samson rajasthan royals all players slow over rate after defeat vs gujarat titans ipl 2025

bcci fined sanju samson rajasthan royals all players slow over rate after defeat vs gujarat titans ipl 2025 IPL 2025: राजस्थान टीम को लाखों की चपत, अकेले संजू सैमसन को 24 लाख का नुकसान; ये रही वजह

Sanju Samson Fined 24 Lakhs: राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह मामला गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच से जुड़ा है, जिसमें RR टीम को स्लो-ओवर रेट का दोषी पाया गया. यह दूसरी बार है जब कप्तान सैमसन पर स्लो-ओवर रेट के कारण जुर्माना ठोका गया है. बताते चलें कि IPL 2025 के नए नियमों के मुताबिक पहली बार स्लो-ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.

सैमसन के साथ पूरी टीम को नुकसान

इस बार संजू सैमसन ही नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम को नुकसान झेलना पड़ा है. BCCI ने स्टेटमेंट जारी करके बताया, “आईपीएल 2025 के मैच नंबर-23 में स्लो-ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन और उनकी टीम पर जुर्माना लगाया गया है.”

इस स्टेटमेंट में आगे बताया गया कि IPL की नियमावली के आर्टिकल 2.2 के तहत संजू सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. वहीं प्लेइंग इलेवन के अन्य सदस्य और इम्पैक्ट प्लेयर को भी 6 लाख रुपये या फिर मैच फीस का 25 प्रतिशत भुगतान करना होगा.

टेबल टॉपर बन गई है गुजरात

गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 217 रन बना डाले थे, जिसमें साई सुदर्शन की 82 रनों की शानदार पारी का बड़ा योगदान रहा. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई थी. 58 रनों की इस बड़ी जीत ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम को पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचा दिया है. गुजरात ने अब 5 मैचों में 4 जीत दर्ज कर ली हैं.

अभी तक आईपीएल 2025 में गुजरात की एकमात्र हार पंजाब किंग्स के खिलाफ आई है. उस मुकाबले में भी गुजरात को 11 रनों के करीबी अंतर से हार मिली थी. साई सुदर्शन, जोस बटलर, कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी में काफी बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं. दूसरी ओर साई किशोर, मोहम्मद सिराज तो पहले कहर बरपा ही रहे थे, अब प्रसिद्ध कृष्णा ने राजस्थान के खिलाफ 3 विकेट चटका कर शानदार फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं.

यह भी पढ़ें:

दिल्ली-RCB में टेबल टॉपर बनने की जंग, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन समेत सबकुछ

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *