
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. अब उनके अंडर-19 क्रिकेट के साथी आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह खेलने का मौका मिल सकता है.

आयुष को सीएसके ने गायकवाड़ के चोट लगने के बाद ट्रायल के लिए चेपॉक स्टेडियम में बुलाया गया था. इससे पहले भी नवंबर 2024 में आयुष का ट्रायल सीएसके ने लिया था. लेकिन मेगा ऑक्शन में टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था.

लेकिन अब गायकवाड़ चोट की वजह से पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं. ऐसे में सीएसके उनको गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल कर सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

17 साल के आयुष ने वैभव के साथ मिलकर अंडर 19 क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई के लिए डेब्यू सीजन 2024-25 में शानदरा प्रदर्शन किया था.

आयुष ने विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 65.42 की औसत से 458 रन बनाए थे. जिसमें दो अर्द्धशतक और एक शतक शामिल था.

इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी रन बनाया था. आयुष ने 33.64 की औसत से 471 रन जड़े. जिसमें दो शतक और एक अर्द्धशतक शामिल था. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 176 था.
Published at : 11 Apr 2025 04:53 PM (IST)
Leave a Reply