Yuzvendra Chahal IPL 2025 PBKS: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अच्छी शुरुआत की. उसने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया. पंजाब ने गुजरात को 11 रनों से हराया था. पंजाब का अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से है, जो कि 1 अप्रैल को खेला जाएगा. इस बीच एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. इसमें स्पिनर युजवेंद्र चहल डांस करते हुए दिख रहे हैं.
दरअसल पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी अच्छा डांस कर लेते हैं. वे कई मौकों पर डांस के वीडियो शेयर भी कर चुके हैं. पंजाब किंग्स ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें कप्तान अय्यर के साथ स्पिनर चहल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह डांस कर रहे है. इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया है. एक्स पर यह वीडियो 97 हजार से ज्यादा लोगों तक पहुंच गया है.
पंजाब का जीत के साथ हुआ आगाज –
पंजाब का टूर्नामेंट में पहला मैच गुजरात टाइटंस से था. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 243 रन बनाए थे. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने नाबाद 97 रन बनाए. अय्यर ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 9 छक्के लगाए. इसके जवाब में गुजरात की टीम 232 रन ही बना सकी. उसके लिए साई सुदर्शन ने 74 रनों की पारी खेली. जोस बटलर ने 54 रन बनाए.
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं ईशान –
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ईशान किशन टॉप पर हैं. उन्होंने एक मैच में 106 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 103 रन बनाए हैं. क्विंटन डी कॉक तीसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 101 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर की बात करें तो वे फिलहाल चौथे नंबर पर हैं. अय्यर ने 97 रन बनाए हैं.
Nobody like our 🦁s! 😎🕺 pic.twitter.com/rL8a05rXUi
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 26, 2025
यह भी पढ़ें : SRH vs LSG: हैदराबाद के खिलाफ छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ऋषभ पंत, पठान-मैक्सवेल को पीछे छोड़ने का मौका
Leave a Reply