Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

Yuvraj singh social media post on india winning 2nd april 2011 world cup sachin tendulkar

भारतीय टीम ने 2 अप्रैल 2011 को लगभग 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था. अब इस जीत को याद करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

भारतीय टीम ने 2 अप्रैल 2011 को लगभग 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था. अब इस जीत को याद करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

युवराज ने लिखा कि, “ 2 अप्रैल 2011- वो रात हमने करोड़ों लोगों के लिए किया...और एक आदमी के लिए जिसने लगभग दो दशकों तक अपने कंधें पर इंडियन क्रिकेट को लेकर चला था.

युवराज ने लिखा कि, “ 2 अप्रैल 2011- वो रात हमने करोड़ों लोगों के लिए किया…और एक आदमी के लिए जिसने लगभग दो दशकों तक अपने कंधें पर इंडियन क्रिकेट को लेकर चला था.

वो वर्ल्ड कप सिर्फ एक जीत नहीं थी. यह एक लिजेंड को धन्यवाद था. हम सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देख बड़े हुए थे. उस रात, हम खेले ताकि उन्हें वो पल दे सके जो वह डिजर्व करते हैं. 14 साल बाद, भारत की जीत अभी भी मेरे रोंगटे खड़ी कर देती हैं. यह रात हम कभी नहीं भूलेंगे.”

वो वर्ल्ड कप सिर्फ एक जीत नहीं थी. यह एक लिजेंड को धन्यवाद था. हम सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देख बड़े हुए थे. उस रात, हम खेले ताकि उन्हें वो पल दे सके जो वह डिजर्व करते हैं. 14 साल बाद, भारत की जीत अभी भी मेरे रोंगटे खड़ी कर देती हैं. यह रात हम कभी नहीं भूलेंगे.”

वनडे वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. जहां भारत ने श्रीलंका को 6 विकेटों से हरा दिया था. भारत के लिए गंभीर ने 97 और एमएस धोनी ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी.

वनडे वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. जहां भारत ने श्रीलंका को 6 विकेटों से हरा दिया था. भारत के लिए गंभीर ने 97 और एमएस धोनी ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी.

युवराज ने फाइनल में नाबाद 21 रनों की पारी खेली थी. साथ ही उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए थे. युवराज का पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा था. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल किया था.

युवराज ने फाइनल में नाबाद 21 रनों की पारी खेली थी. साथ ही उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए थे. युवराज का पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा था. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल किया था.

युवराज ने टूर्नामेंट में कुल 362 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी से उन्होंने कुल 15 विकेट चटकाए थे. युवराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.

युवराज ने टूर्नामेंट में कुल 362 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी से उन्होंने कुल 15 विकेट चटकाए थे. युवराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.

Published at : 02 Apr 2025 01:44 PM (IST)

आईपीएल फोटो गैलरी

आईपीएल वेब स्टोरीज

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *