Who is Shaik Rasheed: चेन्नई सुपर किंग्स ने LSG के खिलाफ मैच (LSG vs CSK) में 20 वर्षीय शेख रशीद को डेब्यू का मौका दिया है. शेख रशीद की जीवनगाथा बहुत प्रेरणादायक रही है, गरीबी और आर्थिक संकट से गुजरते हुए इस युवा क्रिकेटर ने आईपीएल तक का सफर तय किया है. रशीद तूफानी बैटिंग करना जानते हैं, अभी तक अपने 17 मैचों के छोटे से टी20 करियर में एक शतक भी ठोक चुके हैं. यहां आइए जानते हैं कि रशीद के जीवन का सफर कैसा रहा है और किन लोगों ने उन्हें बड़े मुकाम तक पहुंचने में मदद की है?
कौन हैं शेख रशीद?
शेख रशीद का जन्म 24 सितंबर, 2004 को आंध्र प्रदेश के गंतूर में हुआ था. उन्होंने अपने पेशेवर क्रिकेट करियर की शुरुआत हैदराबाद के दिलसुखनगर से की थी. उन्हें क्रिकेट में पहली पहचान तब मिली जब उन्हें 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में चुना गया और उन्हें टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया था.
COVID के कारण रशीद टूर्नामेंट के सारे मैच नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने गेंदबाजों की खटिया खड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रशीद ने वर्ल्ड कप के चार मैचों में 50 से अधिक के औसत से 201 रन बनाए, जिनमें 2 अर्धशतकीय पारी भी शामिल थीं.
पापा की 2 बार छूटी नौकरी
शेख रशीद की सफलता में उनका पिता, शेख बालीशा का बहुत बड़ा हाथ रहा है. ट्रेनिंग सेंटर बहुत दूर स्थित था और बालीशा रोज अपने बेटे को ट्रेनिंग पर ले जाया करते थे, जिसके लिए उन्हें आने-जाने में 80 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था. पिता का त्याग तब सफल हुआ जब रशीद का एज-ग्रुप क्रिकेट में चयन हुआ था. एक तरफ रशीद अपने क्रिकेट करियर में सफल हो रहे थे, लेकिन इस दौरान उनके पिता शेख बालीशा को 2 बार नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार रशीद के पिता पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लोन डिपार्टमेंट में काम कर चुके हैं.
2023 में भी रहे CSK का हिस्सा
IPL ऑक्शन में शेख रशीद को पहली बार 2023 में देखा गया था, जब CSK ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. वहीं 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया. उन्होंने अब तक अपने 19 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 1,204 रन बनाए हैं, वहीं टी20 करियर में उन्होंने एक शतक और एक फिफ्टी समेत 352 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
अश्विन का CSK से पत्ता कट, धारदार गेंदबाज की एंट्री; लखनऊ ने करवाई खूंखार ऑलराउंडर की वापसी; देखें प्लेइंग XI
Leave a Reply