IPL 2025: ईशान मलिंगा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को अपना आईपीएल डेब्यू किया. सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले ही ओवर में विकेट भी हासिल किया और सिर्फ 3 रन दिए. यहां आपको इस गेंदबाज के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.
उनके नाम में मलिंगा होने से फैंस समझते हैं कि ईशान मलिंगा लसिथ मलिंगा के रिलेशन में हैं. ईशान ने 2022-23 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने फर्स्ट क्लास से पहले Ragama Cricket Club के लिए ही लिस्ट ए में भी डेब्यू किया था. उसी साल (2022) 25 मई को ईशान ने टी20 में डेब्यू किया था.
- जन्म तिथि: 4 फरवरी 2001
- जन्म स्थान: रतनपुरा
- ईशान मलिंगा का पूरा नाम: Kiribathgala Kankanamalage Eshan Malinga Dharmasena
- ईशान मलिंगा के पिता: जानकारी नहीं
ईशान मलिंगा का क्रिकेट करियर
ईशान ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया है. उन्होंने 5 ओडीआई मैचों में 4 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने एक ही मैच में 3 विकेट लिए थे. इसके आलावा उन्होंने 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 39 और लिस्ट ए के 19 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं. ईशान मलिंगा ने 16 टी20 मैचों में 17 विकेट लिए हैं, वह आईपीएल से पहले साउथ अफ्रीका 20 लीग में खेल चुके हैं. वहां वह राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.
SA20 2025 में कैसा था ईशान मलिंगा का प्रदर्शन
ईशान ने साउथ अफ्रीका 20 लीग 2025 में पार्ल रॉयल्स के लिए 3 मैच खेले थे, जिनमें 4 विकेट चटकाए थे. ईस्टर्न केप के खिलाफ उन्होंने 21 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
ईशान मलिंगा IPL प्राइस 2025
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन में ईशान मलिंगा को 1.20 करोड़ रूपये में ख़रीदा था.
ईशान मलिंगा IPL डेब्यू
श्रीलंका के तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा ने 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला.
ईशान मलिंगा का IPL डेब्यू विकेट
ईशान मलिंगा ने आईपीएल में अपने डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में सिमरन सिंह को आउट किया. ये उनका आईपीएल डेब्यू विकेट है.
Leave a Reply