Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

who is csk captain in ipl 2025 ms dhoni speaks ruturaj gaikwad taking 99 percent decisions himself

who is csk captain in ipl 2025 ms dhoni speaks ruturaj gaikwad taking 99 percent decisions himself क्या सिर्फ नाम के कप्तान हैं ऋतुराज गायकवाड़? धोनी ही हैं CSK के लीडर! थाला ने खुद उठाया बड़े राज से पर्दा

MS Dhoni on Captain Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स, IPL की सबसे सफल टीमों में से एक है. एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में इस टीम को पांच बार चैंपियन बनाया है, लेकिन पिछले वर्ष यानी IPL 2024 से पहले ही उन्होंने चेन्नई की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी थी. गायकवाड़ का व्यक्तिगत प्रदर्शन सीजन दर सीजन बेहतर होता गया है, साथ ही अपनी कप्तानी से भी उन्होंने प्रभावित किया है. मगर बहुत से लोगों का मानना है कि अब भी बहुत हद तक CSK टीम को धोनी ही चला रहे हैं. इस विषय पर खुद धोनी ने चुप्पी तोड़ी है.

हाल ही में धोनी ने जियो हॉटस्टार को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि मैच के दौरान अधिकांश फैसले खुद गायकवाड़ ही लेते हैं. उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मैंने उनसे कहा था, ‘मैं अगर तुम्हें कोई सलाह दे रहा हूं, तो जरूरी नहीं कि उसे तुम्हें मानना ही मानना है. मैं कोशिश करूंगा कि टीम के फैसलों से दूरी ही बनाए रखूं.’ जब पिछला सीजन चल रहा था तब बहुत सारे लोगों ने कयास लगाए जैसे पीछे से टीम के सारे फैसले मैं ले रहा था. मगर सच्चाई यही है कि टीम के 99% फैसले गायकवाड़ ही ले रहे थे.”

ऋतुराज में कुछ खास है – धोनी

एमएस धोनी ने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ को CSK से जुड़े काफी समय हो गया है और उन्होंने टीम के लिए अच्छा किया है. धोनी ने कहा, “वो बहुत विनम्र और शांत रहते हैं. उनके और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच काफी अच्छा तालमेल है. ये कारण थे कि हमने उन्हें लीडरशिप के रोल के लिए चुना था. जब पिछला IPL सीजन समाप्त हुआ तो मैंने उनसे कहा अगले सीजन टीम की 90 प्रतिशत जिम्मेदारी तुम्हारे ऊपर ही होगी. इसलिए मानसिक रूप से खुद को तैयार कर लो.”

यह भी पढ़ें:

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले LSG को बड़ा झटका, वापसी से पहले फिर चोटिल हुआ यह बॉलर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *