Shubman Gill Remark on Vaibhav Suryavanshi: इस वक्त आईपीएल में किसी एक खिलाड़ी की हर तरफ तारीफ हो रही है तो वो कोई और नहीं 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी हैं. वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंद पर शतक लगाया है और किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा यह सबसे तेज आईपीएल शतक का रिकॉर्ड है.
हालांकि गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर ऐसा कुछ कहा जिसने बहस छेड़ दी है. जब सोमवार को उनसे वैभव सूर्यवंशी के उनकी टीम के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ खास नहीं कहा. मैच के बाद के प्रेजेंटेशन समारोह में बोलते हुए गिल ने सूर्यवंशी की तारीफ नहीं की, बल्कि कहा कि यह युवाओं का दिन था, जिसने उन्हें वह करने में मदद की जो उन्होंने किया.
हालांकि शुभमन गिल के इस बयान से पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा खुश नहीं दिखे. जडेजा ने संकेत दिया कि सूर्यवंशी के प्रदर्शन के पीछे महज किस्मत थी ऐसा नहीं है.
जडेजा ने जियोस्टार के साथ बातचीत में कहा, “एक 14 वर्षीय बच्चे को खुद पर विश्वास था, खुद पर विश्वास करना चाहिए और उसे इतना आगे ले जाना चाहिए कि आप बेहतरीन परफॉर्मेंश दें, भले ही एक दिन टेलीविजन पर कोई खिलाड़ी कहे कि ओह, यह तो उसका भाग्यशाली दिन था.”
सबसे तेज शतक!
वैभव सूर्यवंशी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया. सूर्यवंशी (14 वर्ष 32 दिन) ने मनीष पांडे (19 वर्ष 253 दिन), ऋषभ पंत (20 वर्ष 218 दिन) और देवदत्त पडिक्कल (20 वर्ष 289 दिन) को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड तोड़ा.
यह टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक भी है, क्रिस गेल से पीछे, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक बनाया था, और किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है, जिसने यूसुफ पठान के 37 गेंदों में शतक बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Leave a Reply