Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

top 3 reasons sunrisers hyderabad lost against delhi capitals ishan kishan abhishek sharma dc vs srh ipl 2025

top 3 reasons sunrisers hyderabad lost against delhi capitals ishan kishan abhishek sharma dc vs srh ipl 2025 ये रहे SRH की हार के 3 सबसे बड़े कारण, ईशान-अभिषेक समेत इन खिलाड़ियों की वजह से मिली शिकस्त

SRH Loss Reasons Against Delhi Capitals: IPL 2025 के दसवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. यह SRH की मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी हार है, जिससे टीम के कॉम्बिनेशन पर सवाल उठने लगे हैं. ये वही टीम है, जिसने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में 286 रन बना डाले थे. मगर पिछले दोनों मैचों में हैदराबाद की टीम संघर्ष करती दिखी है. खतरनाक बैटिंग लाइन-अप होते हुए भी SRH की टीम दिल्ली के खिलाफ सिर्फ 163 रन बना पाई थी. यहां आइए उन 3 बड़े कारणों के बारे में जानते हैं, जिनसे SRH को दिल्ली के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है.

अभिषेक शर्मा की घटिया फॉर्म बरकरार

अभिषेक शर्मा IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को बढ़िया शुरुआत दिलाने में अभी तक नाकाम रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 24 रन बनाए थे, वहीं LSG के खिलाफ मैच में अभिषेक केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब दिल्ली के खिलाफ मैच में भी वो केवल एक रन बना पाए. उनकी घटिया फॉर्म हैदराबाद के लिए नुकसानदेह साबित हो रही है, उनके जल्दी आउट होने के कारण अन्य बल्लेबाजों पर भी दबाव बढ़ जाता है.

टॉप ऑर्डर फेल तो पूरी टीम फेल

SRH के साथ यह समस्या IPL 2024 में भी देखी गई थी. ये वही टीम है जिसके नाम आईपीएल इतिहास के 2 सबसे बड़े स्कोर हैं, लेकिन SRH की पूरी टीम को एकसाथ बिखरते हुए भी देखा गया है. लखनऊ के खिलाफ मैच में हैदराबाद का टॉप ऑर्डर नहीं चला था, जिससे टीम बैटिंग में संघर्ष करती दिखी थी. अब दिल्ली के खिलाफ भी अभिषेक, ट्रेविस हेड और ईशान किशन के फेल होने के बाद पूरी टीम बिखर गई थी. IPL 2024 के फाइनल में भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी फेल होने के कारण SRH को KKR के हाथों बड़ी हार झेलनी पड़ी थी.

दबाव में गेंदबाजी अटैक भी ढह गया

SRH के पास बेहद मजबूत गेंदबाजी अटैक है. जब बल्लेबाज कम रन बनाएं, ऐसे में गेंदबाजों को छोटे स्कोर को भी डिफेंड करना होता है. मगर मोहम्मद शमी, पैट कमिंस जैसे दिग्गज गेंदबाजों के होते हुए भी SRH के बॉलर बहुत महंगे साबित हुए. केवल हर्षल पटेल का इकॉनमी रेट 6 से कम रहा. शमी, कमिंस और वियान मुल्डर भी बहुत महंगे साबित हुए. डेब्यूटेंट जीशान अंसारी ने चाहे 3 विकेट लिए हों, लेकिन उन्होंने भी 10 से ज्यादा के इकॉनमी रेट से रन लुटाए.

यह भी पढ़ें:

DC vs SRH: जीशान अंसारी ने डेब्यू मैच में बरपाया कहर, DC के टॉप बल्लेबाजों ने उनके सामने टेके घुटने

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *