Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

sunrisers hyderabad 11 crore goes in vain ishan kishan flop show continues mi vs srh match ishan kishan runs in ipl 2025

sunrisers hyderabad 11 crore goes in vain ishan kishan flop show continues mi vs srh match ishan kishan runs in ipl 2025 MI vs SRH: फिर फ्लॉप हो गए Ishan Kishan, 6 मैचों में सिर्फ 32 रन; हैदराबाद के सवा 11 करोड़ गए बेकार

Ishan Kishan Runs in IPL 2025: IPL 2025 में ईशान किशन लगातार सनराइजर्स हैदराबाद की फजीहत करवाने में लगे हैं. किशन ने आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में नाबाद 106 रन की पारी खेल सीजन की धमाकेदार शुरुआत की थी. यह पहली बार है जब किशन आईपीएल में हैदराबाद टीम के लिए खेल रहे हैं. याद दिला दें कि मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये (Ishan Kishan IPL 2025 Price) में खरीदा था. मगर पिछले 6 मैचों में वो लगातार SRH के टॉप ऑर्डर के फिसड्डी रहने का कारण बने हैं.

6 मैचों में सिर्फ 32 रन

ईशान किशन ने IPL 2025 के पहले मैच में 106 रन की पारी खेली थी. मगर यह विकेटकीपर बल्लेबाज उसके बाद खेले 6 मैचों में सिर्फ 32 रन बना पाया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शून्य, वहीं दिल्ली-कोलकाता के खिलाफ मैचों में किशन सिर्फ दो-दो रन बनाकर आउट हो गए थे. गुजरात के खिलाफ सिर्फ 17 रन और पंजाब किंग्स के साथ मैच में भी उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए थे. वो अब MI के खिलाफ मैच में विल जैक्स की गेंद पर चकमा खा गए और मात्र 2 के स्कोर पर आउट हो गए थे.

SRH ने लुटाए थे 11.25 करोड़

ईशान किशन साल 2018 से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आ रहे थे. उन्होंने MI के लिए 89 मैचों में 2,325 रन बनाए थे. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में किशन पर SRH फ्रैंचाइजी ने 11.25 करोड़ रुपये लुटाए थे. पहले मैच में आए शतक के बाद वो लगातार फ्लॉप रहे हैं.

IPL 2025 की बात करें तो ईशान किशन पहले ही मैच में 106 रन बना चुके थे. अब 7 मैचों में उनके कुल रनों की संख्या सिर्फ 138 रन तक पहुंच पाई है. पिछले 6 मैचों में उनका सर्वोच्च स्कोर 17 रन रहा है, जो उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाए थे.

यह भी पढ़ें:

MI vs SRH: लगातार दो गेंद पर कैच आउट हुए ट्रेविस हेड, फिर भी नहीं लौटना पड़ा पवेलियन; जानें क्यों और कैसे

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *