Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

Stephen Fleming claimed team enjoyed no home advantage at the MA Chidambaram stadium CSK vs RCB IPL 2025

Stephen Fleming claimed team enjoyed no home advantage at the MA Chidambaram stadium CSK vs RCB IPL 2025

Stephen Fleming On CSK vs RCB: चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रनों के बड़े अंतर से हराया. दरअसल, आईपीएल इतिहास के 17 सालों में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स चेपॉक (Chepauk) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ हारी. वहीं, अब चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने बताया कि टीम से कहां चूक हो गई? चेन्नई सुपर किंग्स की शर्मनाक हार की वजह क्या रही?

‘चेपॉक में हमारी टीम को किसी तरह का कोई फायदा नहीं मिलता…’

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि हम चेपॉक की पिच को समझने में नाकाम रहे. मैं पिछले कई सालों से कह रहा हूं कि चेपॉक में हमारी टीम को किसी तरह का कोई फायदा नहीं मिलता है. पिछले कुछ सालों में हम चेपॉक की पिच को समझने में नाकाम रहे हैं. यह हमारे लिए कोई नया नहीं है. हमने लगातार और बार-बार कोशिश की है, लेकिन हर बार नाकाम रहे हैं. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ ने करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी. ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि हमारे लिए बुरा दिन था. खासकर, हमने जिस तरह फील्डिंग की, वह बहुत परेशानी का सबब है.

‘हमारी टीम ने पावरप्ले में अच्छी बैटिंग नहीं की…’

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आगे कहा कि हमारी टीम ने पावरप्ले में अच्छी बैटिंग नहीं की. अगर आप इस तरह की पिच पर तकरीबन 20 रन अतिरिक्त चेज कर रहे हैं तो आपकी शुरूआत अच्छी होनी चाहिए. खासकर, आपके बल्लेबाज पावरप्ले ओवर में अच्छी बैटिंग करें, लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे. हालांकि, इसके बावजूद मैं खुश हूं कि हमारी टीम को बहुत बड़ी हार का सामना नहीं करना पड़ा. आखिरकार, हम महज 50 रनों से हारे.

ये भी पढ़ें-

IPL 2025: जब आखिरी बार आमने-सामने हुई थी मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस, जानें उस मैच में क्या हुआ था?

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *