Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

srh vs rr full match highlights 528 runs scored in single match ishan kishan dhruv jurel travis head sanju samson ipl 2025 match result

srh vs rr full match highlights 528 runs scored in single match ishan kishan dhruv jurel travis head sanju samson ipl 2025 match result एक मैच में बने 528 रन, 51 चौके और 30 सिक्स, ईशान किशन के तूफानी शतक से SRH ने राजस्थान को 44 रन से धोया

SRH vs RR Full Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में SRH ने पहले खेलते हुए 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है. जवाब में राजस्थान के लिए संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, लेकिन अंत में 287 रनों का लक्ष्य राजस्थान के लिए बहुत ज्यादा साबित हुआ.

राजस्थान की 44 रनों से हार

राजस्थान रॉयल्स को 287 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में जब यशस्वी जायसवाल लक्ष्य का पीछा करने आए तो मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में RR टीम की कप्तानी कर रहे रियां पराग भी केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए थे, उन्होंने 37 गेंद में 66 रन की पारी खेली. उनके बाद ध्रुव जुरेल भी इस मैच में चमके, जिनके बल्ले से 35 गेंद में 70 रन की तूफानी पारी निकली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 सिक्स लगाए.

एक मैच में बने 528 रन

SRH ने पहले खेलते हुए 286 रन बनाए थे, वहीं जवाब में राजस्थान ने भी 242 रन बना लिए थे. इस तरह पूरे मैच में 528 रन बने. यह भी एक चौंकाने वाला तथ्य है कि हैदराबाद-राजस्थान की इस भिड़ंत में दोनों टीमों ने 51 चौके और 30 सिक्स लगाए. राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा स्कोर ध्रुव जुरेल ने बनाया, जिन्होंने 35 गेंदों में ही 70 रन ठोक डाले थे.

राजस्थान के लिए अंतिम ओवरों में शुभम दुबे ने भी तूफानी पारी खेल महफिल लूटी, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. उन्होंने मात्र 11 गेंदों में 34 रन बनाए. इस छोटी सीए पारी में उन्होंने 1 चौका और चार छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें:

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले पांच गेंदबाज, 76 रन देकर जोफ्रा आर्चर आ गए टॉप पर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *