IPL 2025 SRH vs LSG Score Live Updates: आईपीएल 2025 का सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा. हैदराबाद ने टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया था. उसने राजस्थान रॉयल्स को हराया था. अब वह लखनऊ के खिलाफ मैदान पर होगी. लखनऊ को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उसके लिए हैदराबाद के खिलाफ भी जीत आसान नहीं होगी.
अगर हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो अभिषेक शर्मा के साथ ट्रेविस हेड ओपनिंग कर सकते हैं. ईशान किशन ने पहले मैच में तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था. हालांकि वे मैच के दौरान चोटिल भी हो गए थे. अगर ईशान पूरी तरह फिट रहे तो एक बार फिर से मैदान पर उतर सकते हैं. हेनरिक क्लासेन की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी भी लखनऊ के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.
लखनऊ ने अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन किया था. लेकिन फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. उसे दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट से हराया था. हैदराबाद की टीम होम ग्राउंड पर खेलेगी. लिहाजा उसे इसका फायदा मिलेगा. लखनऊ को कड़ी चुनौती मिल सकती है. टीम एडिन मार्करम और मिचेल मार्श को ओपनिंग का मौका दे सकती है. लखनऊ प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है. आवेश खान को खेलने का मौका मिल सकता है. निकोलस पूरन, डेविड मिलर और शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलवेन में लगभग तय है.
हैदराबाद-लखनऊ मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम जाम्पा, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स : एडिन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अवेश खान, प्रिंस यादव
Leave a Reply