IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के दो विस्फोटक बल्लेबाजों को लगातार 2 गेंदों पर आउट कर अपनी टीम को काफी हद तक राहत दिलाई. उन्होंने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट किया. तीसरे नंबर पर आए ईशान किशन को शार्दुल ने अगली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट कराया.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने पहला ओवर डाला, इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए. इस ओवर में ट्रेविस हेड को उन्होंने 5 गेंदें डाली, जिसमें सिर्फ एक बॉउंड्री आई. पहला ओवर शानदार डालने के बाद उन्होंने तीसरे ओवर में लगातार 2 विकेट चटकाए.
शार्दुल ठाकुर की लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट
2.1 ओवर- अभिषेक शर्मा का विकेट: शार्दुल ने छोटी लेंथ की गेंद डाली. अभिषेक ने स्क्वायर बॉउंड्री की तरफ पुल शॉट लगाया. अभिषेक गति से मात खा गए और गेंद को अधिक दूरी नहीं मिली. निकोलस पूरन ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की.
2.2 ओवर- ईशान किशन का विकेट: शार्दुल ने गेंद डाउन द लेग डाली, हलकी सी स्विंग भी हुई. ईशान ने फ्लिक करना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लगकर सीधा विकेट कीपर ऋषभ पंत के हाथों में गई. पंत ने अपील नहीं की थी लेकिन गेंदबाज की अपील को अंपायर ने स्वीकारा और ईशान भी सीधा पवेलियन की तरफ चल पड़े.
SHARDUL STRIKES! 🔥
The dangerous #AbhishekSharma falls into the trap as he gets caught at fine leg off #ShardulThakur’s clever delivery!
Watch LIVE action: https://t.co/f9h0ie1eiG #IPLonJioStar 👉 #SRHvLSG | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/hx4H3wO2EN
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 27, 2025
लटका काव्या मारन का मुंह!
लगातार 2 गेंदों पर दो बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन मायूस हो गई. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
KAVYA MARAN IN THE HOUSE #LSGvsSRH #LSGvsSRH pic.twitter.com/15OvFOOJpT
— CricFreak69 (@Twi_Swastideep) March 27, 2025
Kavya maran’s sad reaction on Abhishek Sharma’s wkt.#SRHvsLSG #IPL2025 #OrangeArmy pic.twitter.com/mhseOqVKEy
— 🏏CricketFeed (@CricketFeedIN) March 27, 2025
ट्रेविस हेड 47 रन बनाकर आउट हुए
ट्रेविस हेड ने कुछ शानदार शॉट लगातार जल्दी गिरे 2 विकेट की भरपाई की. उन्होंने 28 गेंदों में 47 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके जड़े. उन्हें 8वें ओवर में प्रिंस यादव ने बोल्ड किया. इस समय सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 76/3 था.
Leave a Reply