Sanju Samson, Riyan Parag: क्या कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नजर आएंगे? दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ संजू सैमसन (Sanju Samson) इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे. वहीं, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? रियान पराग (Riyan Parag) के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन आसान नहीं होगा. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. उस मैच में संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) के तौर पर खेले थे.
रियान पराग का सिरदर्द बढ़ना तय!
अब सवाल है कि अगर रियान पराग कप्तान होंगे तो राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? क्या राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरेगी? बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नजर आएंगे. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के आसार कम हैं. इससे पहले पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे. उस मैच में संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी इनिंग में 7 चौके और 4 छक्के जड़े थे.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे और फजलहक फारूकी.
इम्पैक्ट प्लेयर- संदीप शर्मा.
गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स को मिलेगी सीजन की पहली जीत!
गौरतलब है कि आज गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे मैच शुरू होगा. दोनों टीमों को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने हराया. वहीं, पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
Watch: ‘हम सबके फेवरेट हैं…’, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया राहुल द्रविड़ का दिल छू लेने वाला वीडियो
Leave a Reply