Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

sanju samson fitness report sanju samson set comeback as rajasthan royals captain ipl 2025

sanju samson fitness report sanju samson set comeback as rajasthan royals captain ipl 2025 संजू सैमसन की फिटनेस पर आ गया अंतिम फैसला, अब IPL 2025 में बाकी टीमों की खैर नहीं; जानें ताजा अपडेट

Sanju Samson Fitness Update: IPL 2025 के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है. RR टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपिंग करने के लिए क्लीन चिट मिल गई है. अभी तक सैमसन उंगली की चोट के कारण आईपीएल के मैचों में विकेटकीपिंग नहीं कर पा रहे थे. वो इस वजह से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आकर बैटिंग कर रहे थे. मगर अब बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस ने सैमसन को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है.

संजू सैमसन की फिटनेस रिपोर्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट अनुसार BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि संजू सैमसन की फिटनेस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्हें विकेटकीपिंग करने के लिए भी क्लीन चिट मिल गई है. इसका मतलब 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सैमसन बतौर कप्तान राजस्थान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. बताते चलें कि अभी तक तीन मैचों में रियान पराग राजस्थान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे थे.

इससे पहले संजू सैमसन को IPL 2025 में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलने की अनुमति मिली थी. वो उंगली की चोट के कारण ना तो फील्डिंग कर सकते थे और ना ही विकेटकीपिंग. वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद इस उम्मीद में बेंगलुरु गए थे कि फिटनेस टेस्ट करवाने के बाद उन्हें IPL 2025 के अगले मैचों में बतौर विकेटकीपर और कप्तान खेलने की अनुमति मिलेगी. 

IPL 2025 में संजू सैमसन अभी तक

संजू सैमसन ने अभी तक राजस्थान रॉयल्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग की है. अभी तक सीजन में खेले 3 मैचों में उन्होंने 99 रन बनाए हैं. SRH के खिलाफ भिड़ंत में उन्होंने 66 रन बनाए, वहीं KKR के खिलाफ मैच में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 20 रन बनाए थे. राजस्थान अभी तक सीजन में खेले 3 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी है.

यह भी पढ़ें:

इस खास शतक से एक हिट दूर हैं शुभमन गिल, RCB vs GT मैच में हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *