RR vs RCB Pitch Report: IPL 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. ये राजस्थान का इस होम ग्राउंड पर 18वें सीजन का पहला मैच होगा. चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में पिच का मिजाज कैसा रहेगा. यहां के आईपीएल रिकार्ड्स और दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच से पहले 5 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 जीते हैं और 3 हारे हैं. 2 लगातार जीत के बाद संजू सैमसन एंड टीम ने पिछला मैच हारा था. वहीं रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने लगातार 2 मैच जीते लेकिन उसके बाद 2 हार भी झेली. अभी 5 में से टीम ने 3 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं. अंक तालिका में आरसीबी और राजस्थान क्रमश 5वें और 7वें स्थान पर है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL रिकार्ड्स
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल 57 मैच खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 20 बार जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 37 बार जीती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां 30 बार और हरने वाली टीम 27 बार मैच जीती है.
- सवाई मानसिंह स्टेडियम में सबसे बड़ा IPL स्कोर: 217/6 (SRH बनाम RR)
- IPL का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: RCB के लिए विराट कोहली (113 vs RR)
- सबसे अच्छा IPL स्पेल: RR के लिए सोहैल तनवीर (6/14 vs CSK)
- सबसे बड़ा सफल रन चेज: 199 (GT ने RR के खिलाफ)
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड
राजस्थान और बेंगलुरु के बीच आईपीएल में कुल 32 मैच खेले गए हैं. इनमे से 15 बार बेंगलुरु और 14 बार राजस्थान ने जीत दर्ज की है. राजस्थान के सामने बेंगलूर का सबसे बड़ा IPL स्कोर 200 का है. बेंगलुरु के सामने राजस्थान का सबसे बड़ा स्कोर 217 का है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिटटी की बनी है. यहां रन बनाना आसान नहीं होगा, हालांकि यहां तेज गेंदबाजों को टारगेट करके बड़े स्कोर तक पहुंचा जा सकता है. स्पिनर्स के खिलाफ खेलना यहां मुश्किल होगा. हल्का टर्न देखने को मिल सकता है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 190 तक का स्कोर अच्छा माना जाएगा. टॉस जीतकर यहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उचित होगा.
Leave a Reply