Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

rcb won the toss and chose to bowl first royal challengers bengaluru vs delhi capitals dc vs rcb toss udpate wpl 2025

rcb won the toss and chose to bowl first royal challengers bengaluru vs delhi capitals dc vs rcb toss udpate wpl 2025 WPL 2025: RCB ने जीता टॉस, दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता; दोनों टीमों ने प्लेइंग XI में बदलाव कर चौंकाया

WPL 2025 DC vs RCB Toss Update: वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2025) के चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. एक तरफ RCB ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में दो अहम बदलाव किए हैं. बेंगलुरु और दिल्ली ने डब्लूपीएल 2025 में अपना-अपना पहला मैच जीता था. अभी प्वाइंट्स टेबल में RCB टॉप और दिल्ली तीसरे स्थान पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी.

यह मैच उसी पिच पर खेला जा रहा है, जिसपर बीते रविवार यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स का मैच खेला गया था. वह मैच बहुत लो-स्कोरिंग रहा, जिसमें गुजरात ने संघर्षपूर्ण तरीके से 6 विकेट की जीत दर्ज की थी. पिच रिपोर्ट और मैदान की बाउंड्री लेंथ पर नजर डालें तो सामने की बाउंड्री बहुत लंबी है. गेंद थोड़ी नीची रह सकती है और पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है.

RCB ने चुनी गेंदबाजी

टॉस जीतने के बाद RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे, पिछले मैचों में ड्यू ने बहुत बड़ा रोल निभाया है. पहले 6-7 ओवर में अच्छी बैटिंग हो सकती है, लेकिन उसके बाद हम गेंदबाजी और फील्डिंग से नियंत्रण बना सकते हैं.”

दूसरी ओर दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने भी कहा कि टॉस जीतकर वो भी पहले गेंदबाजी ही चुनतीं. उन्होंने बताया कि मैरीजेन कैप और जेस जोनासन की टीम में वापसी हुई है, जबकि कैप्सी और निकी प्रसाद को बाहर बैठाया गया है.

RCB की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल वायट, एलिस पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष, कनिका अहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, एकता बिष्ट, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेस, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मारिजैन कैप, सारा ब्राइस, शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि

यह भी पढ़ें:

Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? इंजरी को लेकर दुबई से आया बड़ा अपडेट

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *