RCB vs GT Score Live Updates IPL 2025: आईपीएल 2025 का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम आरसीबी का सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. आरसीबी ने दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. वह पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर है. वहीं गुजरात ने दो मैच खेले हैं और एक जीता है. अब दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी.
आरसीबी ने अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था. उसने इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की. विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. वे एक बार फिर से कमाल दिखा सकते हैं. आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल और लियाम लिविंगस्टन भी गुजरात के खिलाफ अहम साबित हो सकते हैं. आरसीबी भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. इनका प्रदर्शन टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
बैंगलोर-गुजरात के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगीसो रबाडा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा
Leave a Reply