Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

rcb probable playing 11 ipl 2025 phil salt virat kohli open jitesh sharma krunal pandya royal challengers bengaluru playing xi 2025

rcb probable playing 11 ipl 2025 phil salt virat kohli open jitesh sharma krunal pandya royal challengers bengaluru playing xi 2025 फिल साल्ट और विराट कोहली करेंगे ओपनिंग? दमदार है मिडिल ऑर्डर; जानें IPL 2025 की RCB की प्लेइंग इलेवन

RCB Playing 11 IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. सभी 10 टीमें आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस साल आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को होगी. सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. जानें इस सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

बेंगलुरु ने इस सीजन काफी मजबूत टीम बनाई है. सालों बाद आरसीबी की टीम में कोई कमी नहीं दिख रही है. टीम के पास कई टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं. इसके अलावा टीम का तेज गेंदबाजी विभाग भी इस साल काफी मजबूत दिखाई दे रहा है. टीम में कई ऑलराउंडर भी मौजूद हैं. 

प्लेइंग इलेवन की बात करें तो किंग कोहली और इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे. इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे. चार नंबर पर जितेश शर्मा खेल सकते हैं. वह टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज कहे जाते हैं. जितेश तेजी के साथ रन बनाने में माहिर हैं. 

फिनिशर के रोल के लिए इस साल आरसीबी में कई दमदार खिलाड़ी हैं. पांच नंबर पर टिम डेविड और छह नंबर पर लियाम लिविंगस्टोन मौजूद रहेंगे. इन दोनों का साथ देने के लिए सात नंबर पर क्रुणाल पांड्या भी रहेंगे. इस तरह इस सीजन आरसीबी के पास एक नंबर से सात नंबर तक मजबूत बल्लेबाजों की फौज है. 

गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजी विभाग भी काफी मजबूत नजर आ रहा है. भुवनेश्वर कुमार का साथ देने के लिए रसिख दार सलाम, यश दयाल, जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड हैं. स्पिन में सुयष शर्मा हैं. साथ ही क्रुणाल और लिविंगस्टोन भी स्पिन विभाग में अहम योगदान दे सकते हैं.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड/रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख दार सलाम और यश दयाल. 

इम्पैक्ट सब- सुयष शर्मा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *