Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

rcb player virat kohli names jasprit bumrah as the toughest bowler he ever faced ahead ipl 2025

rcb player virat kohli names jasprit bumrah as the toughest bowler he ever faced ahead ipl 2025 Watch: खुलासा! विराट कोहली ने बताया IPL में किस गेंदबाज से लगता है सबसे ज्यादा डर

Virat Kohli vs Jasprit Bumrah in IPL: विराट कोहली का नाम क्रिकेट जगत में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में लिया जाता है. उनके सामने बड़े-बड़े गेंदबाज फीके पड़ जाते हैं, लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें कौन सा गेंदबाज अभी तक सबसे मुश्किल लगा है. जिसके सामने उन्हें रन बनाने में मुश्किल होती है.

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 8004 रन हैं. बुमराह की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल की पहली विकेट विराट कोहली की ही ली थी. कोहली समेत इस मैच में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे. बुमराह अभी सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार हैं और विराट कोहली ने भी उन्ही का नाम लिया, जिसके सामने आईपीएल में खेलने में उन्हें सबसे मुश्किल लगता है.

आरसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली ने कहा, “इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सभी फॉर्मेट में जसप्रीत दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. उन्होंने मुझे आईपीएल में कई बार आउट किया है, मैं सफलतापूर्वक आईपीएल में जगह बना पाया हूं. इसलिए जब भी उनके सामने बल्लेबाजी की बात होती है तो मैं सोचता हूं कि यह मजेदार होगा. नेट पर भी हम जब एक दूसरे के सामने होते हैं तो ये मैच जैसा ही लगता है. ऐसा होता है जैसे हम आईपीएल में मैच खेल रहे हों. हम हमेशा ऐसा करते हैं, हर गेंद एक माइंड गेम की तरह होती है.”

विराट कोहली आईपीएल करियर

विराट कोहली के आईपीएल करियर की बात करें तो वह पहले सीजन से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. अभी तक उन्होंने 252 मैच खेले हैं, जिसमें 131 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं. इसमें 55 अर्धशतकीय और 8 शतकीय पारियां शामिल हैं. 

जसप्रीत बुमराह आईपीएल करियर

मुंबई इंडियंस में शामिल जसप्रीत बुमराह 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं. अभी तक खेले 133 मैचों में उन्होंने 165 विकेट चटकाए हैं. वह 5 बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं. उनका इकॉनमी 7.30 का है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *