RCB Captain Rajat Patidar Fifty: रजत पाटीदार, IPL 2025 में एक बेहतरीन कप्तान का रोल अदा कर रहे हैं. कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कप्तानी के दबाव में लय से भटक जाते हैं, लेकिन ऐसा लगता है जैसे कप्तानी मिलने के बाद पाटीदार का व्यक्तिगत प्रदर्शन निखर कर सामने आया है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 32 गेंद में 51 रन की पारी खेली. चेपॉक का मैदान CSK का गढ़ है, यहां स्पिनरों की तूती बोलती है. इन सभी मुश्किलों को पार करते हुए कप्तान पाटीदार, RCB के लिए टॉप स्कोरर साबित हुए.
कप्तान के तौर पर पहली फिफ्टी
रजत पाटीदार पहली बार IPL में किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच यानी KKR के खिलाफ पाटीदार ने 16 गेंद में 34 रनों की तूफानी पारी खेली थी. मगर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने बतौर RCB कप्तान पहली फिफ्टी लगाई है. पाटीदार ने इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
जीता विराट कोहली का भरोसा
IPL 2025 टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले RCB फ्रैंचाइजी ने अनबॉक्स इवेंट करवाया था. उस इवेंट में विराट कोहली ने रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की थी. विराट ने कहा था कि पाटीदार के पास वह सबकुछ है जो उन्हें रॉयल चैलेंजर्स का एक बेहतरीन कप्तान बना सकता है और वो जरूर टीम को आगे ले जाएंगे. पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु आईपीएल 2025 का पहला मैच जीत चुकी है और अब पहली फिफ्टी लगाकर उन्होंने आपे व्यक्तिगत प्रदर्शन से भी फैंस को प्रभावित किया है.
रजत पाटीदार ने अभी तक अपने IPL करियर में 884 रन बना लिए हैं और 116 रन बनाते ही वो इंडियन प्रीमियर इतिहास में एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने अपने करियर में एक शतक और 8 फिफ्टी भी लगाई हैं.
यह भी पढ़ें:
रजत पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी, टिम डेविड ने अंतिम ओवर में लगाए 3 छक्के; CSK को मिला जीत के लिए 197 का लक्ष्य
Leave a Reply