
आईपीएल 2025 का पहला मैच शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. इस दौरान होम ग्राउंड पर खेल रही केकेआर के लिए आरसीबी के रजत पाटीदार और ओपनर फिल साल्ट सबसे बड़ा खतरा बनकर उभर सकते हैं.

ओपनर साल्ट पावरप्ले में अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर देते हैं. उन्हें आरसीबी ने मेगा ऑक्शन के दौरान 11.50 करोड़ रूपये में खरीदा था. वहीं आईपीएल 2024 में वह केकेआर टीम का हिस्सा थे.

इस दौरान साल्ट ने 12 मैचों में 39.55 की औसत से 435 रन बनाए थे. साल्ट पिछले साल आईपीएल में 182.01 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं उन्होंने कुल 21 आईपीएल मैचों के करियर में 34.37 की औसत और 175.54 की स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए हैं.

एकतरफ साल्ट पावरप्ले में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं तो, दूसरी तरफ कप्तान रजत पाटीदार मिडिल ओवर्स में धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. वह बीच के ओवरों में स्पिनर्स की खूब पिटाई करते हैं.

पाटीदार के करियर स्ट्राइक रेट की बात करें तो वह 158.85 का है. वहीं पिछले साल उन्होंने 177.13 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 15 मैचों में 30.38 की औसत से 395 रन बनाए थे.

पाटीदार ने अभी तक कुल 27 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7 अर्द्धशतक और 1 शतक की मदद से 799 रन बनाए हैं. पाटीदार को आरसीबी ने इस बार 11 करोड़ रूपये में रिटेन किया था. साथ ही उन्हें इस बार टीम का कप्तान भी चुना गया है.
Published at : 22 Mar 2025 11:19 AM (IST)
Leave a Reply