Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

PSL 2025 Live Streaming Where How to Watch Pakistan Super League Matches Live in India

PSL 2025 Live Streaming Where How to Watch Pakistan Super League Matches Live in India PSL 2025 Live Streaming: भारत में किस चैनल और किस App पर देखें पीएसएल के लाइव मैच, जानिए डिटेल्स

PSL 2025: पाकिस्तान में खेली जाने वाली टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां संस्करण जारी है. 11 अप्रैल से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 मई को खेला जाएगा. आज पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस आमने सामने होंगी, ये टूर्नामेंट का 7वां मैच होगा. चलिए आपको बताते हैं भारत में पीएसएल मैचों का लाइव प्रसारण किस चैनल और किस एप पर हो रहा है.

पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें संस्करण में 6 टीमों के बीच कुल 34 मैच खेले जाएंगे. 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं और आज बुधवार, 16 अप्रैल को सातवां मैच खेला जाएगा. सभी 6 टीमों के कप्तानों में सिर्फ डेविड वार्नर ही विदेशी कप्तान हैं, जिन्हे इस बार आईपीएल ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं ख़रीदा था. वार्नर कराची किंग्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

PSL 2025 टीमों के नाम

इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तांस, पेशावर जाल्मी, क्वेटा ग्लैडिएटर्स.

PSL 2025 वेन्यू

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के मैच 4 स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स का होम ग्राउंड गद्दाफी स्टेडियम है. मुल्तान सुल्तांस का होम ग्राउंड मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम है. कराची किंग्स का होम ग्राउंड नेशनल स्टेडियम कराची है. इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी का होम ग्राउंड रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम है.

PSL 2025 प्राइज मनी

पीएसएल 2025 की लुमिनारा ट्रॉफी का वजह 10 किलोग्राम है. इसमें 22,850 हाई-लस्टर ज़िरकोन पत्थर जड़े हुए हैं. पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 जीतने वाली टीम के इनाम की घोषणा कर दी है. चैंपियन टीम को 5 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे जबकि रनर-अप टीम को 2 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे.

PSL 2025 Live Telecast in India: भारत में कहां हो रहा है पीएसएल मैचों का लाइव प्रसारण?

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के मैचों का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है. 

PSL 2025 Live Streaming in India: भारत में किस एप पर देखें पीएसएल का लाइव मैच?

पीएसएल 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में FanCode एप और वेबसाइट पर हो रही है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *