PBKS vs KKR Toss Winner: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. जब पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर से प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो वो अपने आखिरी 11 प्लेयर्स के बारे में भूल गए थे. दूसरी ओर कोलकाता के कप्तान ने खुशी जताई कि उन्हें टॉस हारने के बाद भी पहले गेंदबाजी करने को मिली है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मोईन अली को बाहर बैठाकर तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
प्लेइंग इलेवन भूले श्रेयस अय्यर
क्रिकेट जगत में आमतौर पर बातें भूलना रोहित शर्मा की पहचान है. मगर IPL 2025 में श्रेयस अय्यर के साथ भी ऐसी घटना घटी है. KKR के खिलाफ मैच में टॉस के समय पंजाब के कप्तान श्रेयस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. जब उनसे प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो अय्यर ने कहा, “मुझे अभी टीम याद नहीं है, बाद में बताऊंगा.”
टॉस हारकर भी खुश KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वो इस मैदान पर पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. उन्होंने कहा, “हम यहां बॉलिंग ही करना चाहते थे. टॉस एक ऐसी चीज है, जिसे आप अपने नियंत्रण में नहीं रख सकते. हमारे पास ऐसी बैटिंग लाइन-अप है जो किसी भी टारगेट को चेज कर सकती है.”
मुल्लांपुर के मैदान पर अभी तक IPL इतिहास में 7 मैच खेले गए हैं. इनमें 4 बार पहले खेलने वाली और 3 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 180 रन है.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिश, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
KKR की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: आईपीएल के बीच संजय गोयनका की टीम ने जीती ट्रॉफी, सुपर जायंट्स को ऋषभ पंत ने भी दी बधाई
Leave a Reply