PBKS vs DC Match Result: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच बीती रात गुरुवार, 8 मई का मैच रद्द कर दिया गया. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए इस मुकाबले को 10.1 ओवर के बाद ही रोक दिया गया. लेकिन लोग अभी भी इस बात को लेकर कंफ्यूजन में हैं कि क्या ये मैच फिर दोबारा खेला जाएगा या नहीं, क्योंकि इस मैच की लाइव कमेंट्री के दौरान भी कमेंटेटर ने इसे लेकर अपडेट नहीं दिया था. उस समय तक बोर्ड ने इस मैच को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया था. वहीं पंजाब-दिल्ली के मैच को लेकर नया अपडेट आ गया है.
पंजाब-दिल्ली के बीच किसकी हुई जीत?
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई को हुए मुकाबले में न तो किसी टीम की जीत हुई और न ही कोई टीम हारी है. बीसीसीआई ने दिल्ली-पंजाब के बीच हुए मैच को लेकर अभी कोई फैसला नहीं सुनाया है. आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस मैच में दोनों टीमों को कोई पॉइंट नहीं दिया गया है और न ही इस मैच को दोनों टीमों के खाते में जोड़ा गया है, जिससे ये साफ हो जाता है कि DC और PBKS के बीच ये मुकाबला दोबारा खेला जाएगा. लेकिन अभी इस मामले में बीसीसीआई की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
पॉइंट्स टेबल में क्या-कुछ बदला?
आईपीएल पॉइंट्स टेबल में इस मैच के रद्द होने से कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. ये टीम एक अंक से पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस से पीछे है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ 5वें है. पॉइंट्स टेबल में दिल्ली मुंबई इंडियंस से एक अंक पीछे है.
आईपीएल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड
बीसीसीआई ने पंजाब-दिल्ली का मैच को रद्द करने के साथ ही आईपीएल के इस 18वें सीजन को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है. पाकिस्तान के नाकाम हमलों को देखते हुए प्लेयर्स और बाकी स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें
आपरेशन सिंदूर के बीच रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इंडियन आर्मी से जो कहा आपको पढ़ना चाहिए
Leave a Reply