SRH vs PBKS IPL 2025: मार्कस स्टोइनिस ने मोहम्मद शमी द्वारा डाले गए अंतिम ओवर में लगातार चार छक्के मारकर पंजाब किंग्स का स्कोर 245 तक पहुंचाया. ये इस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है. इससे पहले सिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने तेज तर्रार शुरुआत दिलाई. श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. शमी पारी में सबसे महंगे साबित हुए, उन्होंने 4 ओवरों के अपने स्पेल में 18.75 की इकॉनमी से 75 रन लुटाए. जबकि उनके नाम कोई विकेट भी नहीं रहा. सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 246 रन बनाने हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांश आर्य और सिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 24 गेंदों में 66 रनों कि साझेदारी की, पहला विकेट प्रियांश आर्य (36) के रूप में चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा. उन्हें हर्षल पटेल ने आउट किया. प्रियांश ने 13 गेंदों में खेली इस पारी में 4 छक्के और 2 चौके जड़े. इसके बाद सिमरन सिंह का बल्ला भी खूब बरसा, आउट होने से पहले उन्होंने 23 गेंदों में 42 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 7 चौके जड़े.
श्रेयस अय्यर ने जड़ा अपना सबसे तेज IPL अर्धशतक
इसके बाद श्रेयस अय्यर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों पर खूब बरसे, उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. ये श्रेयस अय्यर का आईपीएल इतिहास का उनका सबसे तेज अर्धशतक है. उन्होंने 36 गेंदों में 6 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली.
नेहाल वढेरा ने 22 गेंदों में 27 रन बनाए. उन्होंने 1 छक्का और 2 चौके जड़े. ग्लेन मैक्सवेल (3) एक बार फिर सस्ते में लौटे. हैदराबाद ने अंतिम ओवरों में कुछ रन बचाए लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने शमी के अंतिम ओवर में पूरा हिसाब बराबर कर लिया. उन्होंने अंतिम 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाए. स्टोइनिस ने 11 गेंदों में 34 रन बनाए.
मोहम्मद शमी ने लुटाए 75 रन
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, उन्होंने 4 ओवरों में 75 रन लुटाए. पैट कमिंस ने 4 ओवरों में 40 रन दिए. अपना डेब्यू मैच खेल रहे ईशान मलिंगा ने 4 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जीशान अंसारी ने 4 ओवरों में 41 रन दिए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट हर्षल पटेल ने लिए, उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 42 रन देकर 4 विकेट लिए.
Leave a Reply