Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

pakistan cricket board announces pakistan will not travel to india for women world cup 2025

pakistan cricket board announces pakistan will not travel to india for women world cup 2025 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएग पाकिस्तान, फिर दिखा रहा हेकड़ी, PCB का हैरान करने वाला फैसला

Pakistan Will Not Travel India Womens World Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बहुत बड़ा एलान करके बताया है कि वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए पाक टीम भारत नहीं जाएगी. बता दें कि वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन इसी साल भारतीय सरजमीं पर होने वाला है. महिला वर्ल्ड कप में कुल 8 टीम खेलेंगी, जो 29 सितंबर-26 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इसका हवाला देते हुए PCB का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आई थी, उसी तरह पाकिस्तान की महिला टीम विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी.

PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारत को हेकड़ी दिखाते हुए कहा, “जिस तरह भारत चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने पाकिस्तान नहीं आया था और उसे न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेलने की अनुमति दी गई थी, उसी तरह पाक टीम के लिए जो भी न्यूट्रल वेन्यू चुना जाता है, टीम वहां खेलने के लिए तैयार रहेगी. जब कोई समझौता हो चुका हो, उसका पालन होना ही चाहिए.”

 

 

अपडेट जारी है…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *