जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरी दुनिया में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है. इस गुस्से का असर क्रिकेट जगत में भी देखा जा रहा है. कई क्रिकेटर पहले ही इस कायराना आतंकी हमले की निंदा कर चुके हैं अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी आतंकियों को खूब सुनाया है. उन्होंने अपना गुस्सा IPL में कमेंट्री करते हुए जाहिर किया.
क्या कहा सुनील सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने कहा,”जिन लोगों की हमले में जान गई, मैं उनके परिवार वालों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस हमले का असर भारतीयों पर हुआ है. मैं यह हमला करने वालों से, और जिन लोगों ने उनका साथ दिया उनसे सवाल करना चाहता हूं कि इस लड़ाई से उन्हें क्या मिला है?”
उन्होंने आगे कहा,”पिछले 78 सालों में एक भी मिलीमीटर जमीन इधर-उधर नहीं हुई है, न ही अगले 78000 सालों में कुछ बदलने वाला है. तो हम शांति से क्यों नहीं रह सकते. यही मेरी अपील है.”
22 अप्रैल को हुआ कायराना हमला
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली शख्स की जान ले ली. इस हमले के बाद से ही पूरी दुनिया के नेता पीएम मोदी से संपर्क में हैं और आतंक के खिलाफ एकजुट होकर कदम उठाने की बात कह रहे हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत के साथ अपनी एकजुटता प्रकट की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, मैक्रों ने मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि आतंकवादी हमले के दौरान सामने आई बर्बरता पूरी तरह से अस्वीकार्य है.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी मोदी से बात की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इशिबा ने मोदी के साथ फोन पर बातचीत में कहा कि आतंकवाद को उचित नहीं ठहराया जा सकता.
जायसवाल ने कहा,‘‘ दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद मानवता के लिए गंभीर खतरा है. लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि मोदी ने ‘‘सीमा पार आतंकवादी हमले संबंधी जानकारी साझा की तथा इससे दृढ़ता और निर्णायक तरीके से निपटने के भारत के संकल्प को व्यक्त किया.’’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Leave a Reply