Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

Operation Sindoor Airstrike on Pakistan not effect on CSK vs KKR live match IPL 2025 BCCI statement

Operation Sindoor Airstrike on Pakistan not effect on CSK vs KKR live match IPL 2025 BCCI statement ऑपरेशन सिंदूर का IPL पर पड़ेगा असर? रद्द होगा KKR और CSK मैच? आ गया BCCI का जवाब

CSK vs KKR Live Match Update: भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. इस बात की जानकारी इंडियन आर्मी के सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई है. लेकिन पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के बाद इस बात को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या इसकी वजह से आईपीएल पर कोई असर पड़ सकता है या नहीं. लोग इस बारे में भी जानना चाहते हैं कि क्या आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा या नहीं, इसे लेकर BCCI ने बयान जारी किया है.

क्या रद्द हो जाएगा CSK vs KKR मैच?

न्यूज एजेंसी एएनआई की मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों ने जानकारी दी है कि आईपीएल के इस मौजूदा सीजन पर भारत-पाकिस्तान के बीच इस तनाव का कोई असर नहीं पड़ेगा. आईपीएल 2025 जिस तरह चल रहा है, चलता रहेगा. वहीं आज होने वाले चेन्नई और कोलकाता मैच पर भी इस तनाव का कोई असर नहीं होगा. आज का CSK vs KKR मैच तय समय शाम 7:30 बजे ही शुरू होगा.

आज के मैच से पहले जान नें पॉइंट्स टेबल

आईपीएल 2025 की प्लेऑफ में जाने वाली चारों टीमों के नाम अब कुछ समय में ही तय होने वाले हैं. चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन कोलकाता की टॉप 4 में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बरकरार है. अगर आज चेन्नई की खिलाफ कोलकाता मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैच खुल चुकी है, जिनमें टीम को केवल 2 मैच में ही जीत हासिल हुई है, वहीं 9 मुकाबलों में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता नाइट राइडर्स भी अब तक 11 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें केकेआर की टीम को 5 में जीत और 5 में हार मिली है, वहीं एक मैच ड्रॉ हुआ है. कोलकाता 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 6वें नंबर पर है. कोलकाता को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए बाकी बचे तीनों मुकाबले जीतना जरूरी है.

यह भी पढ़ें

इन 3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय! CSK-SRH-RR बाहर; जानें प्लेऑफ की किसकी कितनी उम्मीद बाकी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *