Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच है. यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा.
मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सीजन भी काफी खराब रही थी, लेकिन टीम ने दमदार वापसी की है. अब MI की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान चार मैचों में उन्हें हार और पांच मैचों में जीत मिली है. वहीं लखनऊ का भी सेम हाल है. टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर है. लखनऊ ने भी 9 मैच खेले हैं. पांच मैचों में उसे जीत और चार मैचों में हार मिली है.
हेड टू हेड में कौन आगे
हेड टू हेड में लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा काफी भारी है. लखनऊ ने आईपीएल में मुंबई को 6 बार हराया है. वहीं मुंबई की टीम लखनऊ से सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है. बता दें कि इस सीजन लखनऊ के इकाना में दोनों टीमों के बीच मैच हो चुका है. जहां लखनऊ ने MI को मात दी थी.
वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है. यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. इस मैदान पर इस सीजन यह पहला दिन का मैच है. इस मुकाबले में रनों का अंबार खड़ा हो सकता है. इस मैदान पर कोई भी लक्ष्य चेज़ हो सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन- एडन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई और अवेश खान
इम्पैक्ट प्लेयर- प्रिंस यादव
मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन- रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और विग्नेश पुथुर
इम्पैक्ट प्लेयर- रोहित शर्मा
Leave a Reply