Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

ms dhoni gives update on ipl future ahead match against mumbai indians ms dhoni ipl retirement news

ms dhoni gives update on ipl future ahead match against mumbai indians ms dhoni ipl retirement news क्या IPL 2025 के बाद रिटायर होंगे एमएस धोनी? अचानक अपडेट देकर चौंकाया; MI के खिलाफ मैच से पहले दिया ये बयान

MS Dhoni on His IPL Future: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच आज होगा, जिसमें एमएस धोनी भी इस सीजन पहली बार एक्शन में नजर आएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे पहला मैच ही चिर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस से होने वाला है. धोनी की उम्र 43 वर्ष हो गई है और हर एक सीजन के समापन के साथ उनकी रिटायरमेंट की अफवाहें जोर पकड़ने लगती हैं. अब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने भविष्य पर बड़ा बयान दिया है.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पूर्व जियो हॉटस्टार के एक शो पर चर्चा करते हुए धोनी ने अपने फ्यूचर पर कहा, “मैं जितना चाहूं उतने लंबे समय तक CSK के लिए खेल सकता हूं. यह मेरी फ्रैंचाइजी है. मैं अगर व्हीलचेयर पर भी रहूंगा तो भी वो मुझे खींच लाएंगे.”

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने की तारीफ

CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने उम्मीद जताई है कि धोनी इस बार भी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेलेंगे. इस बार कई नए खिलाड़ियों ने टीम को जॉइन किया है और धोनी की तरह गेंद को हिट करना कई बार मुश्किल होता है. इसलिए धोनी का टीम में होना मुझे और अन्य खिलाड़ियों में भी जोश भरता है.”

अभी बहुत लंबा खेलेंगे धोनी

ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि, “मुझे नहीं लगा कि धोनी कभी भी आउट ऑफ फॉर्म हैं या उनकी फिटनेस कमजोर पड़ रही है. अगर आप सचिन तेंदुलकर को देखेंगे तो वो भी 50 साल की उम्र में बहुत बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि धोनी अभी बहुत लंबा खेलने वाले हैं.”

एमएस धोनी ने पिछले वर्ष CSK की कप्तानी छोड़कर टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी थी. धोनी पिछले सीजन बिना किसी दबाव में 7 और 8 नंबर पर बैटिंग करने आए और सीजन में 220 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 161 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:

David Warner: ‘जब पायलट नहीं तो…’, डेविड वॉर्नर ने एयर इंडिया पर निकाली भड़ास, तो मिला ये जवाब

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *