Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

mi vs rcb toss win update mumbai indians chose to bowl first against royal challengers bengaluru mi vs rcb playing xi

mi vs rcb toss win update mumbai indians chose to bowl first against royal challengers bengaluru mi vs rcb playing xi मुंबई ने टॉस में RCB से जीती आधी लड़ाई, सम्मान बचाने उतरेगी बेंगलुरु; प्लेइंग XI में कर दिए 3 बड़े बदलाव

MI vs RCB Toss Win WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग में टॉस जीतने वाली टीम का पहले गेंदबाजी चुनने का सिलसिला जारी है. लीग स्टेज के आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. बेंगलुरु टीम पहले ही बाहर हो चुकी है, ऐसे में सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए RCB ने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं. वहीं उम्मीद अनुसार मुंबई की टीम ने अपने 11 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं किया है.

सम्मान की लड़ाई लड़ेगी RCB

WPL 2025 में एक समय था जब RCB पॉइंट्स टेबल के टॉप पर चल रही थी. बेंगलुरु पहले दोनों मैच जीत गई थी, लेकिन उसके बाद यह टीम लगातार 5 हार झेल चुकी है. आरसीबी पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन अपना सम्मान बचाने के लिए वह अपनी 5 मैचों से चली आ रही लूजिंग स्ट्रीक का अंत करना चाहेगी.

MI के लिए खुले हैं सीधे फाइनल के दरवाजे

मुंबई इंडियंस के लिए सीधे फाइनल के दरवाजे खुले हुए हैं. अभी दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है, वहीं मुंबई के भी उसके समान 10 अंक हैं लेकिन MI का नेट रन-रेट दिल्ली से कम है. आज बेंगलुरु को बड़े अंतर से हराकर मुंबई इंडियंस यदि टेबल के टॉप पर पहुंच पाती है तो वह सीधे फाइनल में चली जाएगी. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा.

RCB की प्लेइंग XI: साबिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, ऋचा घोष, कनिका अहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, हेदर ग्राहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया, सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परुनिका सिसोदिया

यह भी पढ़ें:

ऋषभ पंत ने खोल दिया सबसे बड़ा राज, बताया क्यों शॉट खेलते वक्त एक हाथ से छूट जाता है बल्ला

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *