MI vs RCB Live Telecast, Streaming: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला रोमांचक होगा, एक तरफ विराट कोहली और दूसरी तरफ रोहित शर्मा होंगे, जसप्रीत बुमराह भी वापसी कर सकते हैं. मुंबई और बेंगलुरु दोनों ही अपने पिछले मैच में हारी थी. चलिए आपको बताते हैं इस मैच का लाइव प्रसारण कब और कहां होगा, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के साथ जानें मोबाइल यूजर्स फ्री में कैसे इस मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 2 मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन अपने पिछले मैच में हार गई. वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस ने 4 में से सिर्फ 1 मैच जीता है लेकिन उसके लिए अच्छी बात ये हैं कि वो एक मैच वानखेड़े स्टेडियम में ही जीता (केकेआर के खिलाफ) है.
MI vs RCB हेड टू हेड
आरसीबी और एमआई के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 33 मैच खेले गए हैं. इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने 19 और बेंगलुरु ने 14 मैच जीते हैं.
- RCB के खिलाफ MI का सबसे बड़ा स्कोर – 213
- MI के खिलाफ RCB का सबसे बड़ा स्कोर – 235
MI vs RCB 2025 Schedule
- कहां खेला जाएगा MI vs RCB मैच: वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई
- कब होगा मैच: 7 अप्रैल, 2025
- कितने बजे शुरू होगा मैच: शाम 7:30 बजे से
MI vs RCB Live Telecast: लाइव प्रसारण कहां होगा?
मुंबई बनाम बेंगलुरु मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा.
MI vs RCB Live Streaming: लाइव स्ट्रीमिंग कहां?
मुंबई बनाम बेंगलुरु मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर होगी.
जियो के विशेष क्रिकेट ऑफर के तहत 299 या उससे अधिक के प्लान वाला नया सिम कनेक्शन लेने पर ग्राहक फ्री में जियोहॉटस्टार पर आईपीएल मैचों का लुफ्त उठा सकते हैं. जियो फाइबर कनेक्शन पर भी जियोहॉटस्टार पर लाइव मैच देख सकते हो.
RCB के खिलाफ MI की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, विल जैक्स, रयान रिकेल्टन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, तिलक वर्मा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्रेश पुथुर, जसप्रीत बुमराह (इम्पैक्ट प्लेयर).
MI के खिलाफ RCB की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), टीम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा. देवदत्त पाडिक्कल (इम्पैक्ट प्लेयर).
Leave a Reply