Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

mi vs kkr score first innings kolkata knight riders all out for 116 runs against mumbai indians ashwani kumar debut ramandeep singh ipl 2025

mi vs kkr score first innings kolkata knight riders all out for 116 runs against mumbai indians ashwani kumar debut ramandeep singh ipl 2025 कोलकाता 116 रनों पर ढेर, डेब्यू में चमके अश्वनी कुमार; MI की घातक गेंदबाजी के आगे रिंकू-अय्यर सब फ्लॉप

MI vs KKR Score 1st Innings: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ 116 रनों पर रोक दिया है. MI के लिए इस मैच में डेब्यू करने वाले अश्वनी कुमार (Ashwani Kumar Debut) ने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लिए. KKR की टीम पहले ही ओवर से संकट में नजर आई. कोलकाता टीम का हाल इतना बुरा रहा कि टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले प्लेयर अंगकृष रघुवंशी रहे, जिनके बैट से 26 रन निकले.

MI ने कोलकाता को धर-दबोचा

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. आमतौर पर यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते रहे हैं, लेकिन MI की घातक गेंदबाजी के आगे कोलकाता की बैटिंग लाइन-अप संघर्ष करती दिखी. आलम यह था कि KKR की आधी टीम 45 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. इस मैच में वापसी करने वाले सुनील नरेन पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे.

करोड़ों के खिलाड़ी फ्लॉप

IPL 2025 में कोलकाता की टीम में कई सारे महंगे खिलाड़ी हैं. नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये में बिके वेंकटेश अय्यर ने 9 गेंद खेलीं, लेकिन रन सिर्फ 3 बना पाए. वहीं रिंकू सिंह को कोलकाता ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, उनके बैट से भी सिर्फ 17 रन निकल पाए. मुंबई ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी 6 बॉलर्स ने कम से कम एक विकेट जरूर लिया. अश्वनी कुमार ने 4, वहीं दीपक चाहर ने 2 विकेट चटकाए. ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया.

KKR ने 88 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे और एक समय टीम के लिए 100 रनों का आंकड़ा छू पाना भी मुश्किल लग रहा था. मगर रमनदीप सिंह ने 12 गेंद में 22 रन की तेज पारी खेल KKR का स्कोर 116 रनों तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के बीच ऐतिहासिक सीरीज का अंत! भारत को बहुत बड़ा झटका; जानें क्या है माजरा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *