Today's News Bro

Fresh News, Every Day!

mi vs kkr full match highlights mumbai indians beats kolkata knight riders by 8 wickets ashwani kumar ryan rickelton suryakumar yadav ipl 2025

mi vs kkr full match highlights mumbai indians beats kolkata knight riders by 8 wickets ashwani kumar ryan rickelton suryakumar yadav ipl 2025 MI vs KKR: मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से रौंदा, अश्विनी-रिकल्टन के दम पर दर्ज की पहली जीत

MI vs KKR Full Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में KKR की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 116 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में मुंबई ने 13वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर IPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. लगातार दो हार झेलने के बाद मुंबई को मौजूदा सीजन में पहली जीत नसीब हुई है. इस भिड़ंत में रायन रिकेल्टन और अश्वनी कुमार MI की जीत के हीरो रहे.

IPL 2025 में मुंबई की पहली जीत

मुंबई ने IPL 2025 में लगातार 2 हार झेलने के बाद पहली जीत प्राप्त की है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने MI के सामने 117 रनों का लक्ष्य रखा था. रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने मुंबई को तेज शुरुआत जरूर दिलाई, लेकिन रोहित शर्मा की खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. रोहित केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए. विल जैक्स इस मैच में वापसी कर रहे थे, लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. जैक्स महज 16 रन बनाकर आउट हो गए.

 

अपडेट जारी है…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *