MI vs DC Final Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ MI दूसरी बार WPL चैंपियन बन गई है. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 149 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन लक्ष्य से 8 रन दूर रह गई. मुकाबला आखिरी ओवर तक चला, लेकिन कप्तान मेग लैनिंग दिल्ली को लगातार तीसरा फाइनल हारने से नहीं बचा पाईं.
आखिरी ओवर तक चला रोमांचक मैच
WPL 2025 टूर्नामेंट में ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक बार फिर चेज करने वाली टीम को हार मिली है. मुंबई की टीम टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी थी. खराब शुरुआत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और नेट साइवर ब्रंट ने 89 रनों की साझेदारी पर MI को मुश्किल से उबारा. एक तरफ हरमनप्रीत ने 66 रन की कप्तानी पारी खेली, दूसरी ओर साइवर-ब्रंट ने 30 रन की पारी खेली.
जब दिल्ली की बारी आई तो मैरिजेन कैप और जेमिमा रोड्रीगेज के अलावा कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया. कैप ने 40 रन और रोड्रीगेज ने 30 रन की पारी खेली. उनके अलावा निकी प्रसाद अंत तक क्रीज पर टिकी रहीं. आलम यह था कि दिल्ली के पास केवल एक विकेट बाकी था और उसे जीत के लिए 14 रन बनाने थे. दिल्ली एक-एक रन लेती रही, नतीजन लक्ष्य 1 गेंद में 10 रन का हो चला. आखिरी गेंद पर केवल 1 रन आया, जिससे मुंबई ने यह मुकाबला 8 रनों से जीता.
मुंबई दूसरी बार बनी WPL चैंपियन
यह दूसरी बार है जब मुंबई इंडियंस ने WPL का खिताब जीता है. इससे पहले मुंबई वीमेंस प्रीमियर लीग के सबसे पहले सीजन की विजेता रही थी. उस मैच में MI ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया था, वहीं इस बार दिल्ली को 8 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी है. बता दें कि मुंबई, दो बार WPL चैंपियन बनने वाली अकेली टीम है. दिल्ली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है क्योंकि वह लगातार एक नहीं, दो नहीं बल्कि 3 फाइनल हार गई है. 2023 में उसे MI, 2024 में RCB और अब एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने हराकर खिताब जीता है.
यह भी पढ़ें:
इस देश के नाम दर्ज हुआ सुपर ओवर का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
Leave a Reply