LSG vs GT Playing 11: IPL 2025 में आज डबल हेडर का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऋषभ पंत ने टॉस के दौरान बताया कि मिचेल मार्श की बेटी की तबियत ख़राब है, इसलिए वह आज नहीं खेल रहे हैं. लखनऊ की प्लेइंग 11 में यही एक बदलाव हुआ है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने भी प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11
निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आयुष बदोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव.
मैच से पहले लखनऊ और गुजरात अंक तालिका में कहां?
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने इस मैच से पहले खेले 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है. पहला मैच टीम ने हारा था लेकिन उसके बाद सभी चारों मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर उतार चढ़ाव वाला रहा है लेकिन टीम ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं. 5 में 3 मैच जीतकर लखनऊ अंक तालिका में छठे नंबर पर है.
LSG vs GT Live Telecast: लखनऊ बनाम गुजरात मैच का लाइव प्रसारण कहां?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच चल रहे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हो.
LSG बनाम GT लाइव स्ट्रीमिंग कहां?
लखनऊ बनाम गुजरात मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर हो रही है.
Leave a Reply